440 बोल्ड के स्टे तार में उतर रहे करंट की चपेट में आने से एक भैस की मौत।
प्रयागराज से लवकुश शर्मा
प्रयागराज के हंडिया तहसील के धनुपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले बीबीपुर गांव में 440 बोल्ड के स्टे के तार में उतर रहे करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।
आपको बता दें कि बीबीपुर गांव निवासी राजनाथ पाल जो कि आज शाम को लगभग 4:00 बजे गांव के खेतों में भैंस चराने के लिए गए थे तभी रमाकांत पांडे के खेत के मेड़ पर लगे 440 बोल्ट के खंभे के स्टे के तार से करंट उतर रहा था जिसमें राजनाथ पाल की भैंस चरते चरते उस स्टे तार की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे समाजसेवी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने उक्त घटना की जानकारी जेई सत्येंद्र कुमार को दिया तो उन्होंने तुरंत सप्लाई को काटते हुए अपने कर्मचारी अटल बिहारी को भेजकर स्टे तार में उतर रहे करंट की मरम्मत करवाई और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि 44 नंबर फॉर्म भरकर जो भी मुआवजा होगा आपका दिया जाएगा वही राज नाथ पाल की भैंस 9 माह की गर्भवती भी थी जिससे राजनाथ पाल को हजारों का नुकसान हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal