सेवा समर्पण संस्थान कारीडाड़ बभनी द्वारा नि: शुल्क भोजनालय का संचालन।

शिक्षामित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद द्वारा किया गया 200 लोगों के भोजन का व्यवस्था।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

सेवा समर्पण संस्थान कारीडाड़ बभनी के प्रांत सह संगठन मंत्री आनन्द भाई के नेतृत्व में संकट की इस घड़ी में राहगीरों व प्रवासी मजदूरों के लिए नि: शुल्क भोजनालय संचालित किया जा रहा है। जिसमें आज लगभग 200 लोगों के भोजन का व्यवस्था अफज़ल अहमद शिक्षामित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया जिसकी सराहना बभनी के स्थानीय व गणमान्य लोगों द्वारा किया गया साथ ही इस सम्बन्ध में अफज़ल अहमद द्वारा कहा गया कि हम भाग्यशाली है जो आदरणीय आनन्द भाई साहब के नेतृत्व में इस पुनीत कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिए हम आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद् देते हैं।इसके साथ नोएडा से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे प्रवासी मजदूरों ने भी भोजन किया अंन्नपूर्णां

भोजनालय में कार्यरत समस्त प्रशासन मीडियाकर्मी क्षेत्र के संभ्रांतगण सफाईकर्मियों के सहयोग से समापन किया गया जो सेवा समर्पण संस्थान आश्रम कारीडांड़ के सह संगठन मंत्री आनंदजी के नेतृत्व में चलता रहा।

Translate »