छेड़खानी के आरोप में पूर्व प्रधान को जेल भेंजा।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

मामला बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गांव का।

बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के नधिरा गांव में बीते शनिवार को सब्जी बेचने और खरीदने को लेकर हुई मारपीट और छेड़खानी करने को लेकर बभनी पुलिस ने पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
जानकारी के नधिरा गांव में बीते शनिवार को पूर्व प्रधान का भाई सब्जी बेचने के लिए गांव में गया हुआ था।सब्जी के भाव को लेकर गांव के ही एक महिला संगीता देवी पत्नी संजय कुमार के साथ तू तू मैं मैं हो गया।घर आकर भाई ने अपनी बात बड़े भाई को बताया। संगीता देवी के मुताबिक पूर्व प्रधान राजाराम महिला के घर गये और घर में घूसकर गाली गलौज, तथा जान से मारने की धमकी देते हुए छेड़खानी किये।पिडित महिला ने दूसरे दिन घटना की सूचना बभनी पुलिस को दी। महिला के तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान राजाराम के खिलाफ धारा 354,452,323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा ने बताया कि महिला के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

Translate »