सोनभद्र।अलग पूर्वांचल राज्य स्थापना की मांग कर रहे पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष क्रमशः श्रीकांत त्रिपाठी व गिरीश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री जी से धार्मिक आस्थावानों के लिए मंदिर, मस्जिद तथा गुरुद्वारे को खोलने की मांग करते हुए कहा कि जिस तरह लाॅकडाउन मे ढील के दौरान शापिंग माल, बाजार तथा टैक्सी संचालन यहां तक कि शराब की दुकानें भी खोली गई है। उसी प्रकार कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान मे रखते हुए शोसलडिस्टेंस, मास्क सहित सभी निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारे को भी खोलने की अनुमति दे सरकार ताकि धार्मिक नागरिक दर्शन पूजन, इबादत तथा अरदास कर सकें । नेता द्वय ने दावा किया कि लाखों करोडों धार्मिक लोग मंदिर, मस्जिद ,गुरुद्वारे बंद होने से चिंतित हैं जहां समय देकर उनके मन को शांति मिलती है और दर्शन पूजन तथा इबादत अरदास से नयी उर्जा का संचार भी होता है।
नेता द्वय ने तंज करते हुए पूछा भी क्या सरकारों का भरोसा धर्म पर नही रहा जो आज सबकुछ खुलने के बावजूद धार्मिक स्थलों पर ताले लगे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal