वाराणसी में टिकटाक ने ली पाँच किशोरों की जान

सीएम ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

संजय द्विवेदी

वाराणसी। मनोरंजन के दुनिया में अपने आप को इतना तराबोर न कर ले कि अपनी जान भी गवानी पड़े ।वाराणसी में कुछ ऐसा ही हादसा नजऱ आया टिकटॉक बनाने में मशगूल रामनगर के पांच युवकों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा। बताते चले कि वाराणसी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट पर गंगा नदी में डूबने से शुक्रवार को 5 युवकों की मौत हो गई है। पांचों युवक नहाते समय गंगा में टिकटॉक वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान टिकटाक बनाने में मशगूल अचानक पांचों गहरे पानी में चले गये। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। गोताखोरों की मदद से पांचों किशोरों के जान को तो बचाया नही जा सका अपितु शव को गंगा से बाहर निकाला गया। रामनगर थाना क्षेत्र के वारी गढही निवासी तौफीक पुत्र रफीक (20 वर्ष), फरूद्दीन पुत्र मुमताज (14 वर्ष), सैफ पुत्र इकबाल (15 वर्ष), रिजवान पुत्र शाहिद (15 वर्ष) व रेहान पुत्र नेयाज खां उर्फ गुड्डू (14 वर्ष), शुक्रवार की सुबह सिपहिया घाट पर नहा रहे थे। इसी दौरान टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान सभी गहरे पानी में चले गये। जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पांचों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। मौके पर एसपी सिटी, सीओ के साथ भारी पुलिस बल मौजूद है। सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वाराणसी में गंगा नदी में डूबने से 5 किशोरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
ज्ञातव्य है कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचने तथा एनडीआरएफ को लगाते हुए बचाव कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए थे।

Translate »