ओबरा सनभद्र।उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम की ओबरा थर्मल पावर में इन दिनों बालू की क्वालिटी मानक के अनरूप न लेकर घटिया किस्म की बालू की सप्लाई अनवरत रूप से चल रहा।जिससे सरकार को भारी राजस्व की क्षति हो रही है।बताते चले कि ओबरा थर्मल पावर के निर्माण कार्य मे लगी दुशान कम्पनी में अधिकारियों के मिली भगत से मानक के अनरूप न लेकर दोएम दर्जे का बालू उपयोग लाया जा रहा है ।जिससे राजस्व की क्षति के साथ साथ सुरक्षा के दृष्टि से गम्भीर परिणाम आ सकते है।स्थानीय लोंगो ध्यान आकृष्ट कराते हुये शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal