बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने बभनी मोड़ यात्री प्रतिक्षालय पर सेवा समर्पण संस्थान ,पुलिस ,व्यापारी एंव ग्रामीणों के सहयोग से चल रहे अन्नपूर्णा भोजनालय को देखा और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।भोजनालय से राहगीरों को काफी सहुलियत मिल रही है।भोजनालय के समीप खराब पडे़ हैण्ड पम्प पर नजर पड़ी तो तत्काल खण्ड विकास अधिकारी को फोन कर निर्देश दिया की हैण्ड पम्प को रिबोर किया जाए।

दुद्धी विधायक हरीराम चेरो ने गुरूवार को बभनी यात्री प्रतिक्षालय मे चल रहे लंगर का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली इस दौरान भोजन मे लगें लोगो से बात किया और कार्य को सराहा भी। लाकडाउन वैश्विक महामारी के दौरान दुसरे लोगों को भोजन कराना पुण्य का काम है ।प्रतिक्षालय के बाहर खराब पड़े हैण्ड को देखकर तत्काल खण्ड विकास अधिकारी को फोन किया और कहा कि दो दिनो के अन्दर हैण्डपम्प रिबोर हो जाए राहगीरों को समस्या हो रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal