
-केवाईसी समेत अन्य कार्य बैक के धीमी गति होने के कारण जमा हो रही है खाताधारको की भीड,
-बैंक प्रबंधन नही करा रहे है नियमों का पालन।
गुरमा,सोनभद्र।कोविड19 संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिग का नियम मारकुंडी के इंडियन बैंक शाखा में टूट रहा है जिसको लेकर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने वाले करने वालो मे मय के साथ नाराजगी जताया जा रहा है बावजूद बैक प्रबंधक कोई उपाय नही कर पा रहा है।
ऐसे में सवाल यह है सोशल डिस्टेंस का पालन कैसें हो।पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा हैं।इसमे बैंको की लापारवाही साफ दिख रही है।मारकुंडी के इंडियन बैक जानबूझकर कर केवाईसी व अन्य कामों का डिली रफ्तार के कारण ग्रामीणों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की भीड एकत्रित हो रही है।यह स्थिति तब है जब जिले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का दिन भर भ्रमण है और लॉकडाउन का कडाई से पालन कराने के लिए मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। बगल मे ही स्टेट बैंक के जनसेवा केंन्द्र होने के एक कारण भीड लगने का है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal