सहायक अभियंता विमलेश कुमार सिंह को जान-माल की मिली धमकी,थाने में दिया तहरीर

सोनभद्र।

उत्तर प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी से अपने कार्यों को करने में भी अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ जहां उपभोक्ताओं द्वारा धमकियां मिल रही हैं वहीं दूसरी तरफ शासन प्रशासन स्तर से उचित कार्यवाही ना करना उनके लिए संकट की स्थिति उत्पन्न कर रही है एक ऐसा ही मामला सहायक अभियंता यूपीपीसीएल विमलेश कुमार सिंह के सामने आया। विमलेश कुमार सिंह ने बताया अमित तमाल नमकीन व्यवसायी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से व व्हाट्सएप कलिंग के माध्यम से लगातार धमकी दी जा रही है कि आपके द्वारा मेरे नमकीन गोदाम पर बार-बार छापेमारी के दौरान मेरा 25 लाख से अधिक नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई आपको करना है। उक्त व्यक्ति द्वारा इस बात की पुष्टि के लिए तमाम अधिकारियों से वार्ता करने को भी कहा जाता रहा है। इतना ही नहीं उक्त व्यक्ति द्वारा 2500000 रुपए की भरपाई किस्तों में देने की बात कही गई है। और तत्काल में 2 दिनों की मोहलत देते हुए कहा गया है कि अगर दस लाख रुपए 2 दिनों के अंदर आप मुहैया नहीं कराते हैं तो मेरा परिवार बर्बाद हो रहा है और आपका भी परिवार बर्बाद हो जाएगा। ऐसी स्थिति में सहायक अभियंता द्वारा अनपरा थाने में तहरीर देकर अपने और अपने परिवार के जानमाल की सुरक्षा के लिए मांग किया गया है।

Translate »