हिण्डालको रेनूसागर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कोविड -19 संक्रमण सें बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया

रेनुसागर।कोविड़ 19 हिण्डालको रेनूसागर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कोविड -19 संक्रमण सें बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सतत प्रयास कर रही है। जागरूकता व स्वच्छता ही कोविड-19़ से बचाव का उपाय है। इसी उद्देष्य से ग्रामीण विकास विभाग रेनूसागर आस पास के ग्रामीणों कों जागरूक माक्स वितरित किया गया। ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हिण्डालको रेनूसागर ग्रामीण विकास विभाग की टीम द्वारा निकटवर्ती ग्राम गरबन्धा, अनपरा, परासी ,रेहटा ,वॉसी , औड़ी व पाटी जाकर ग्राम प्र्रधानों को 1000 नोज माक्स वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति अवगत कराते हुए ग्रामीणों को जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं सामाजिक दूरी के महत्व को समझा गया , उन्हे बताया गया जब जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर निकले और पूरी तरह से अपने मुॅह व नाक को गमछे व नोज मॉक्स से ढ़के एंव बताया गया कि अपने हाथों को कम से कम एक बार में 20 सेकेन्ड तक दिन में कई बार धोना चाहिए। छोटे बच्चो को भी खाना खाने से पूर्व अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलाये तथा हाथों से अपने चेहरे , ऑख , नाक व कान को बार बार छूने से बचे। बाहर से आने के बाद पहले अपने हाथ को साबुन से धोने के बाद ही किसी चीज का स्पर्ष करें। सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों से निवेदन किया गया कि वे घर में ही रहे बाहर न निकले और हाथों को सेनीटाइज करते रहे। ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी अनिल झा ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण सें बचाव के लिए हम अपने विभाग के टीम के साथ सदैव प्रयासरत है।

Translate »