पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
https://youtu.be/9gsuWdZTqDAa
विश्व महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस को लेकर पुलिस एक दम सतर्क है बताते चले कि सोनभद्र अभी तक ग्रीन जोन में था लेकिन सोनभद्र में पांच कोरोना संक्रमित मिलने से सोनभद्र पुलिस एक दम सतर्क है थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चन्द्र ने कहा कि आज कई गांव में मोटरसाइकिल से भर्मण किया गया है ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे है इस दौरान कई दुकान रुस्टर के हिसाब से दुकाने खुली नही मिली दुकानदार मन माने तरीके से दुकान खोल रहे है कहा कि ऐसे दुकानदारों को चिन्हित किया जा रहा है लॉक डाउन का पालन न करने वाले दुकानदार पर माहामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौर्य,एसआई काशी सिंह कुशवाहा,मिट्टू प्रसाद,हे. का.राम प्यारे चौधरी,भरत यादव,आजम सुल्तान,मय फोर्स मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal