
वाराणसी।जिलाधिकारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों को दिए जाने वाले भोजन एवं नाश्ते की गुणवत्ता परखी।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वहां पर इलाज करा रहे कोरोना मरीजों को दिए जा रहे भोजन, नाश्ता आदि को देखा। इस दौरान जिलाधिकारी ने पैक किए गए भोजन एवं नाश्ता के पैकेट को खुलवा कर उसकी गुणवत्ता देखी।
जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अंदर वार्डो का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने आईसीयू वार्ड को भी देखा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal