घोरावल में दुकानदार पर रोस्टर का उल्लंघन करने पर कार्रवाई , 5 हजार रुपये जुर्माना

घोरावल (सोनभद्र): रविवार को घोरावल नगर के एक दुकानदार पर रोस्टर का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। ईओ चैतन्य कुमार तिवारी ने बताया कि तहसीलदार विकास पांडेय के साथ रविवार को निरीक्षण के दौरान पाया कि नगर में कपड़े की एक दुकान रोस्टर के विपरीत खोली गई है। और वहां लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। दुकानदार से मौके पर पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसा करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।ईओ चैतन्य तिवारी ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए क्षेत्र के दुकानदारों से अपील है कि वे रोस्टर के अनुसार दुकान खोलें और शारीरिक दूरी का पालन हर हाल में करे। ग्राहकों के लिए दुकान पर साबुन व पानी या सेनेटाइजर रखें।

Translate »