*BREAKING NEWS*
दिल्ली।*शुरू हुआ बड़ा एक्शन – 1 ही झटके में चीन के 30 लाख करोड़ ख़त्म, सीनेट में बिल पास कर अमेरिका ने चीन की 800 कंपनियों को किया बैन*
अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों दलों ने चीन के खिलाफ इस प्रस्ताव को पास कर दिया है, प्रस्ताव पास होने के बाद अमेरिका में चीन की कुल 800 कंपनियों को अमेरिकी शेयर बाज़ार में बैन कर दिया गया*
अमेरिका का शेयर बाज़ार दुनिया का सबसे बड़ा आर्थिक बाज़ार है, और इस बाज़ार में चीन की 800 कम्पनियाँ लिस्टेड थी, अब इन सभी 800 कंपनियों को डी-लिस्ट करवाया जायेगा, यानि अब ये 800 चीनी कम्पनियाँ अमेरिका से फंड्स नहीं ले सकेंगी
*वैल्यूएशन के आधार पर चीन को 30 लाख करोड़ भारतीय रुपए के बराबर का थप्पड़ पड़ा है, एक ही झटके में चीन को मिलने वाला लगभग 30 लाख करोड़ रुपए रुक गया है, इन चीनी कंपनियों में अलीबाबा, बैडू जैसे कम्पनियाँ भी शामिल है*
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal