दबंगों ने जलाया गरीब का आशियाना, पीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर।

दबंगों ने जलाया गरीब का आशियाना, पीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज की हंडिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा चकमदा में दबंगों द्वारा गरीब का आशियाना जलाने का मामला प्रकाश में आया है।

चकमदा गांव निवासी रामराज पाल पुत्र भुल्लर पाल का कहना है कि 21 मई 2020 को वे अपने खेत में जेसीबी से मिट्टी निकाल कर अपने दरवाजे पर मिट्टी का कार्य करा रहे थे तभी जीसीबी के पास खड़े उनके छोटे बेटे अनुराग पाल से पहुंचकर गांव के ही दबंग सभाजीत पाल,अवधेश पाल और अनिल पाल ने उनके बेटे अनुराग पाल को मारना पीटना शुरू कर दिया।

विवाद होता देख जब पूरा परिवार खेत की ओर गया तो इधर मौका पाकर रामजी पाल ने पीड़ित परिवार के आशियाने को आग लगा दिया जिससे मड़हे रखा 4 क्विंटल गेहूं समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
पीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर है।
वही पीड़ित ने जब इसकी शिकायत हंडिया कोतवाली में दीया तो मौके पर पहुंची प्रशासन ने बिना किसी सबूत के ही पीड़ित को बोलने लगी कि तुम खुद आग लगाकर दूसरे को फंसा रहे हो। प्रशासन की उदासीन रवैये की वजह से पीड़ित ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Translate »