डाला।हाथीनाला थाना क्षेत्रान्तर्गत रानीताली में गुरुवार को पांच वर्षीय मासुुम की तालाब में डूबने से मौत हो गयी।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

बेलहत्थी ग्राम पंचायत के रानीताली गांव स्थित तालाब में गुरुवार को लगभगग दस बजे कई बच्चे एक साथ नहाने गए थे।नहाते समय मासुम बालक अंश कुमार उर्फ रवि (5) पुत्र विरेंद्र निवासी रानीताली तालाब के गहरे पानी में डूब गया।जिसकी सुचना अन्य बच्चों द्वारा ग्रामीणों को दी गई।खबर मिलते पहुंचे परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा तालाब के गहरे पानी से मासूम को निकाला गया तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी।तालाब किनारे मौजूद बालक के परिजनों के ऊपर मानों गमों का पहाड़ टूट गया हो वह दहाड़े मार कर रोने लगे। मौत के घटना की सुचना हाथीनाला थाना में ग्रामीणों द्वारा दी गई।जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में हाथीनाला थाना प्रभारी बीडी राम सैनी ने बताया कि घटना घटित हुई है परिजनों की सहमति से शव उन्हें सौंप दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal