कैम्प लगाकर प्रवासी मजदूरों का खोला गया बैंक अकाउंट दी राहत

बिहार- रोहताश -(शशिकांत) ।सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को मिलने वाली लाभ को उनके खातों में सीधे तौर पर पहुचाया जा सके इसके लिए सरकार के निर्देशानुसार नोखा के सर्वोदय उच्च विद्यालय नोखा में प्रवासियों के लिए बनाए गए कवरन्टीन सेंटर में कैम्प के मध्यं से खाता खोला जा रहा है। जिसमे गुरुबार को लगभग 60 लोगो का खाता खुला।

बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि जैसे उनके मेनू अनुसार रेल का किराया,500रुपये नगद सहित 1000 रुपये की सहायता राशि प्रदान करनी है. उसके लिए इस प्रवासी मजदूरों का बिहार का खाता होना आवश्यक है, जिन प्रवासी मजदूर लोगो का खाता नही है उन सभी लोगो को इंडियन पोस्टल कोर बैंक ने डायरेक्टर बेनिफिट योजना के तहत जीरो बैलेंस पर कैम्प लगाकर खाता खोलना प्रारम्भ किया गया,
इसमे सुरक्षा और शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए, कैम्प में आयी पुरुष, महिलाओं और बच्चों ने भी शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान में रखते हुए , अपनी बारी का प्रतीक्षा करते नजर आए।कैम्प में अभी तक कुल 60 लोगो का अकाउंट खोला गया।
कोरन्टीन मजदूरों का एकाउंट खोलने संबंधित जानकारी देते हुए नोखा कार्यपालक पदाधिकारी सुशिल कुमार ने बताया कि कोरन्टीन हुए प्रवासी मजदूरों को सहायता राशि देने के लिए सरकार के निर्देशानुसार उन लोगो का बिहार राज्य का किसी भी बैंक का खाता होना आवश्यक है, जिन लोगो का बैंक अकाउंट नही है, या दूसरे राज्य का हैं उन सभी लोगो का खाता खोला जाएगा, जिससे कि सरकार द्वारा भविष्य में मिलने वाली सभी लाभों को इनके पास बैंक अकाउंट के माध्यम से आसानी से पहुंचाया जा सके। सभी प्रवासी मजदूरों का पूरा डाटा बेस तैयार किया जा रहा है, जिसमे की उनका स्थायी पता,आधार कार्ड, मोबाइल नंबर ,उनका कार्यकौशल, उन्हें किस काम मे दक्षता हैं
आदि का पूरा। डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है, ताकि उनको भविष्य में कार्यदक्षता सम्बंधित रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इस काम मे जिला प्रसासन काफी सक्रिय हैं

Translate »