उत्तर प्रदेश › COVID-19 : यूपी में पहली बार कोरोना के 300 से ज्यादा नए केस मिले, आंकड़ा 5000 के करीब पहुँचा।
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 323 कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं। इससे पहले 17 मई को सर्वाधिक 208 मामले पाए गए थे। मंगलवार को मिले 323 नए संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा बस्ती के 44 हैं। इसके साथ ही यूपी में अब तक 4926 मरीज कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में पांच मौते हुई हैं। जिसमें मेरठ, फिरोजाबाद, वाराणसी, बस्ती और जालौन में एक-एक मौत हुई है। प्रदेश में मौतों का कुल आंकड़ा 123 तक पहुंच गया है। मंगलवार को 135 मरीज ठीक होकर घर चले गए। इसके साथ ही अब तक 2918 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
बीते 24 घंटों में यहां मिले इतने मरीज
बीते 24 घंटों में 323 मामले सामने आए हैं। इनमें आगरा 12, कानपुर नगर एक, लखनऊ 11, नोएडा 31, सहारनपुर एक, ग़ाज़ियाबाद दो, मुरादाबाद 11, वाराणसी 11, हापुड़ चार, अलीगढ़ 21, रामपुर 13, बस्ती 44, बुलंदशहर 14, रायबरेली छह, मथुरा एक, बिजनौर तीन, प्रयागराज चार, बहराइच 11, गोंडा पांच, मुजफ्फरनगर एक, लखीमपुर तीन, सुलतानपुर एक, प्रतापगढ़ सात, गाजीपुर सात, संतकबीरनगर एक, देवरिया 12, मैनपुरी आठ, महाराजगंज तीन, श्रावस्ती पांच, गोरखपुर दो, बरेली तीन, फर्रुखाबाद दो, हरदोई एक, कौशाम्बी 12, मिर्जापुर छह, चित्रकूट एक, पीलीभीत नौ, फतेहपुर 14, अंबेडकर नगर दो, बलरामपुर पांच, कासगंज पांच, चंदौली पांच और कुशीनगर दो हैं।
सबसे ज्यादा मौतें आगरा में हुई
अब तक हुई 123 मौतों में से सबसे ज्यादा आगरा में 27 हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 20, मुरादाबाद में 11, कानपुर नगर और अलीगढ़ में 8-8 मौतें हुई हैं। इसके बाद नोएडा और फिरोजाबाद में 5-5, झांसी मथुरा संतकबीर नगर व वाराणसी में 4-4, गाजियाबाद, मैनपुरी, बस्ती और जालौन में 2-2 मौत हुई हैं। वहीं, लखनऊ, अमरोहा, बुलंदशहर,श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, बिजनौर, एटा, प्रयागराज, ललितपुर, हापुड़ महोबा, प्रतापगढ़, आजमगढ़ और कुशीनगर में एक-एक मौत हुई है।
135 मंगलवार ठीक होकर घर लौटे
मंगलवार को 135 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस चले गए हैं। इनमें आगरा 66, मेरठ 13, लखनऊ एक, नोएडा छह, सहारनपुर एक, फिरोजाबाद तीन, मुरादाबाद नौ, हापुड़ चार, अलीगढ़ 10, संभल एक, मथुरा दो, बिजनौर एक, गोंडा 11, झांसी तीन, देवरिया एक, श्रावस्ती एक और बांदा में दो मरीज डिस्चार्ज वापस होकर घर चले गए हैं।