सरायममरेज थाने को मिली बड़ी सफलता
प्रयागराज- प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने दबंगई के बल पर गाली देने एवं राशन उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता करने वाले कोटेदार को शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सराय ममरेज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
पुलिस के अनुसार थाना सराय ममरेज अंतर्गत ग्रामसभा वारी का कोटेदार बृजलाल गौतम पुत्र राम आधार आये दिन राशन वितरित करते समय राशन लेने गए उपभोक्ताओं से बदतमीजी से पेश आता था जिससे गरीब तबके के लोग राशन लेने में भी कतराते थे ।हाल ही में वितरित किए जा रहे राशन के दौरान उसने प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति अभद्रता पूर्वक अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली दी साथ ही साथ राशन लेने गए उपभोक्ताओं के साथ भी बदतमीजी की जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया वहीं उपभोक्ताओं ने शिकायत भी किया। जिसका संज्ञान उच्च अधिकारियों ने लिया जिसके आधार पर क्षेत्राधिकारी हंडिया के निर्देश पर थाना प्रभारी सरायममरेज दीपेंद्र सिंह ने टीम बनाकर गिरफ्तारी के लिए भेजा जहां पर पुलिस ने मौके पर जाकर कोटेदार को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार करने वालों में उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव हेड कांस्टेबल चन्द्र पाल यादव रि0 का0 संदीप पाल शामिल रहे।वहीं सरायममरेज पुलिस ने आरोपी कोटेदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।पुलिस के अनुसार कोटे को निरस्त करने हेतु जिलाधिकारी प्रयागराज को अलग से सूचना भेजी जाएगी।
लवकुश शर्मा की रिपोर्ट