
सोनभद्र।सोनभद्र एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने रायपुर थानाक्षेत्र के दुबे पुर गांव के एक परिवार सहित पुलिस पे हुये हमले के बाद पहुँचे मौके का बस्तु स्थिति का जायजा लिया।और एसएचओ को दिया दिशा निर्देश।बताते चले कि आज रायपुर के दूबेपुर मे हत्या मामले मे गुस्साये लोगो ने एक परिवार पे हमला किया था।मौके पे मौजूद कांस्टेबल को भी पीटा था।इसके बाद एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने मौके पे आकर मुआयना किया।उन्होने एसएचओ को दिशा निर्देश दिया।ओपी सिंह ने कहा मनीष विश्वकर्मा हत्या मामले मे पीड़ित पक्ष के तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।हत्या के आरोपियो को जेल भेजा जायेगा।साथ ही दूबेपुर मे घर मे घुसकर लोगो ने घर मे तोड़फोड़ किया और दो लोगो सहित एक कांस्टेबल पे हमला कर घायल कर दिया था।उक्त मामले मे जिन लोगो ने तोड़फोड़ किया है।उन सभी को हिरासत मे ले लिया गया है।वहा पे शांति व्यवस्था कायम है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal