बिजली विभाग की लापरवाही से हुई बड़ी दुर्घटना, तीन बेजुबान जानवर की करंट की चपेट में आने से हुई मौत।

बिजली विभाग की लापरवाही से हुई बड़ी दुर्घटना, तीन बेजुबान जानवर की करंट की चपेट में आने से हुई मौत।प्रयागराज- लवकुश शर्माप्रयागराज की हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले लाक्षागृह गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही होने के कारण तीन बेजुबान जानवरों की करंट की चपेट में आने से मौत का मामला प्रकाश में आया है।हंडिया थाना क्षेत्र के लाक्षागृह गांव में बीते 10 अप्रैल को आए तेज आंधी तूफान से 11,000 वोल्टेज के बिजली के खंभे के पोल में तार टूट जाने की वजह से करंट उत्पन्न हो रहा था ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बार-बार हंडिया पावर हाउस पर किया लेकिन विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैये से 5 दिनों तक वहां कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा।जिससे 15 मई को एक बड़ी दुर्घटना हो गई एक के बाद एक लगातार तीन बेजुबान जानवरों की उसी पोल में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।जिसमें से लाक्षागृह निवासी राजनाथ तिवारी की दो गाय और एक गाय राजेंद्र तिवारी की थी।सवाल यह खड़ा होता है कि ग्रामीणों के बार बार कहने पर बिजली विभाग का कोई कर्मचारी वहां पर क्यों नहीं पहुंचा?क्या बिजली विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा था?दुर्घटना हो जाने के तुरंत बाद जैसे ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना हंडिया थाने में दिया तो मौके पर एसडीएम हंडिया सहित हल्का लेखपाल और बिजली विभाग के कई आला अधिकारी पहुंच गए।और विजली के खंभे में उतर रहे करंट को ठीक किया।सवाल यह भी है कि आज बेजुबान जानवरों की जान गई है अगर किसी इंसान की जान जाती तो क्या बिजली विभाग इसकी भरपाई कर पाता?देखना यह है कि ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर बिजली विभाग के आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं?

Translate »