सिकंदरा कस्बे में अज्ञात लोगों ने पत्थर मारकर एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी।

प्रयागराज -लवकुश शर्मा

प्रयागराज के फूलपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले सिकंदरा कस्बे में अज्ञात लोगों ने पत्थर मारकर एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी गर्मी के चलते प्यास से व्याकुल मोर पानी की तलाश में कस्बे की ओर आया था सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन मोर की हत्या किसने की पता नहीं चल पाया वन विभाग के कर्मचारियों ने मोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सिकंदरा के बगल से गुजरे मनसैता नदी के तट पर स्थित जंगलों में बड़ी संख्या में मोर पाए जाते हैं इन दिनों गर्मी से नदी का पानी सूख गया है जिससे पशु और पक्षियों की प्यास नहीं बुझ पाती है। सोमवार को दिन में करीब 10:00 बजे 1 मोर पानी की तलाश में सिकंदरा कस्बे की ओर आ गया मोर खेतों में इधर-उधर टहल रहा था कि कुछ शरारती लोगों ने पत्थर मारकर जख्मी कर दिया।

पत्थर लगने से जख्मी मोर डाक घर के बगल झाड़ियों में गिरकर तड़पने लगा मोर को तड़पता देख लोगों की भीड़ लग गई कुछ ही देर में मोर ने दम तोड़ दिया ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी चौकी इंचार्ज सिकंदरा जगदीश कुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन मोर की हत्या किसने की इसका पता नहीं चल पाया कुछ ही देर में वन विभाग के दरोगा पंकज कुमार कर्मचारियों के साथ आए और मोर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वन दरोगा पंकज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Translate »