लखनऊ।मुख्यमंत्री ने आज अपनी टीम इलेवन की एक बैठक में प्रवासी कामगारों श्रमिकों के सुरक्षित एवं सम्मानजनक प्रदेश वापसी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है इसके लिए प्रदेश के अधिकारी अन्य प्रदेशों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें और अन्य प्रदेशों से जो सूचियां श्रमिकों की आ रही हैं उन्हें वापस लाया जाए हर श्रमिक हर कामगार को पूरी सहूलियत दी जाए बॉर्डर पर जो भी श्रमिक आ रहे हैं उन्हें पीने के पानी की और भोजन की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित कराई जाए वहां बैठने के लिए टेंट और चादर लगाई जाएं उन्हें बैठा कर वापस लाया जाए बकायदा उनकी स्क्रीनिंग कराई जाए और उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए सभी टोल प्लाजा एवं प्रमुख चौराहों पर भोजन पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं जो लोग पैदल और साइकिल रिक्शा आदि से चल रहे हैं उन्हें रोककर उसकी निंग कर उन्हें बकायदा भेजने की व्यवस्था की जाए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि रात्रिकालीन पेट्रोलिंग पुलिस करें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आदि नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे सघन पेट्रोलिंग की जाए पीआरबी टीमें भी लगातार निगरानी करें ट्रकों पर रात्रि में श्रमिक ना चढ़े हुए इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं सभी बसों का सैनिटाइजेशन कराया जाए सभी स्टाफ को सैनिटाइजेशन के लिए मांस प्लस और फ्रेंचाइजर की बोतल दी जाए और सभी श्रमिकों को भी दिए और इस दौरान किसी भी श्रमिक से कोई किराया अभी नहीं लिया जाएगा सभी पूरी तरह से निशुल्क हैं इसमें सभी का सहयोग लिया जाए परिवहन निगम की जो बसे हैं उन्हें सुरक्षित रूप से चलाने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारी उसकी रात्रिकालीन चेकिंग भी करें ऐसी जगहों पर कम्युनिटी किचन के माध्यम से लोगों को भोजन कराया जाए और कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे पल्स ऑक्सीमीटर के माध्यम से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो रही है तो ऐसे सभी लोगों की चेकिंग करा कर उनकी जान बचाई जा सकती है स्वास्थ्य कर्मियों को यह सुविधा दी जा रही है कि वह इसकी तत्काल चेकिंग भी करा लें अगर सांस लेने में दिक्कत है तो इस मशीन के माध्यम से मदद की जा सकती है टेस्टिंग क्षमता को 10000 पहुंचाने का उन्होंने निर्देश दिया है प्रदेश में 6000 टेस्टिंग की संख्या पहुंच चुकी है अब तक प्रदेश में 7000 बेड हो चुके हैं इसे 100000 पहुंचाने के लिए निर्देश दिया गया है सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए निर्देश दिया गया जहां भी भीड़ इकट्ठा हो रही है अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वहां व्यवस्था सुनिश्चित कराएं की भीड़ इकट्ठा ना हो कंटेनमेंट जोन की क्या व्यवस्था होगी इसके लिए आज शाम 5:30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी उसमें तय होगा और उसके बाद प्रदेश स्तर पर निर्देश जारी कर दिए जाएंगे 20 लाख करोड़ का जो पैकेज प्रधानमंत्री ने दिया है उस पर भी आज बैठक होगी प्रमुख सचिव कृषि को निर्देश दिया है कि कृषि केंद्रों का निरीक्षण करें प्रदेश में आज 590 ट्रेनें आ चुकी हैं लखनऊ में 52 ट्रेनें गोरखपुर में 95 बरेली में आज बलिया में 19 प्रयागराज में 30 प्रतापगढ़ में 20 ट्रेन रायबरेली में 8 गाजीपुर में पांच हरदोई में नव आजमगढ़ में 16 अयोध्या में 20 बाराबंकी वेदास सोनभद्र में एक अंबेडकरनगर में 7 फतेहपुर में पांच उन्नाव में 20 फर्रुखाबाद में एक कासगंज में सात चंदौली में सात जालौन में दो रामपुर में एक इस तरह कुल मिलाकर 590 ट्रेनें प्रदेश में आई है गुजरात राज्य से 275 ट्रेनें जिसमें पौने चार लाख लोग महाराष्ट्र से 140 पौने दो लाख लोग पंजाब से 120000 लोग आ चुके हैं इस तरह जहां भी संभव होगा वहां पूरे प्रदेश में ट्रेनें लाई जाएंगी पूरे प्रदेश में कहीं पर भी ट्रेनों को आने में कोई समस्या नहीं है ऐसे सभी लोगों को होम करंट टाइन में भेजा जाएगा जो आ रहे हैं हर व्यक्ति को लाया जाएगा किसी को पैदल चलने की आवश्यकता नहीं है।