डाला।लॉक डाउन के चौथे फेज मे कोई भूखा ना सोए जिसको लेकर केशव राम महाविद्यालय व शम्भू नाथ प्राइवेट आईटीआई कालेज के प्रवधंक श्रीकांत तिवारी ऊर्फ विपिन ने दो सौ गरीब मजलुमो, जरूरतमंद बैगर राशन कार्ड, विधवा, विधुर, दिव्यांगों आदि लोगों को चिन्हित कर राहत सामग्री कीट चावल, आटा, नमक, दाल, तेल, हल्दी का वितरण किया गया ।
साथ ही प्रवधंक ने कहा हमारी टीम चिन्हित लोगों का सूची बना रही है जिसका भविष्य में बितरण कराया जाएगा, राहत कीट बाटंते वक्त सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व ओबरा विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक आर पी सक्सेना रहे।कोटा ग्राम पंचायत के परासपानी टोले मे स्थित महाविद्यालय व आईटीआई कालेज पर वितरण करने आए
अतिथियों ने कहा कि संदुर जंगल पर यह महाविद्यालय शिक्षा की राजधानी के साथ गरीबों की मदद करने पिछे नही है, जनपद के सभी महाविद्यालयों के प्रवन्धको को सीख लेनी चाहिए, वर्तमान परिवेश मे गरीब मजलुमो की पेट भरना इससे बड़ी अत्यंत सेवा नही है।कोटा ग्राम पंचायत आदिवासी बहुल इलाकों में आता है जंहा ज्यादातर आबादी दैनिक मजदूरों पर निर्भर है। जिनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है जिसे देखते हुए विद्यालय के प्रवधंक द्वारा किया गया सहयोग सराहनीय है। विद्यालय के प्रवधंक श्रीकांत तिवारी ऊर्फ विपिन ने बताया की हमारे संस्थान का उद्देश्य ही गरीबो व मजलुमो की सेवा करना है। इस दौरान आईटीआई प्रधानाचार्य अजीत पाण्डेय, रिजवान अहमद, राजेन्द्र तिवारी, अनुराग मिश्रा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal