राहत शिविर के दौरान प्रवासी मजदूरों को भोजन व लंच पैकेट का हुआ वितरण
संजय द्विवेदी
वाराणसी।रोहनिया लाक डाउन के दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल तथा आईजी विजय सिंह मीणा ने सोमवार को बिरभानपुर स्थित मदर लैंड पब्लिक स्कूल में दूरदराज के प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के सुविधा हेतु बनाए गए विश्राम स्थल तथा हनुमान मंदिर के बगल में स्थित हाईवे पर कैंप लगाकर प्रवासी मजदूरों को बस द्वारा उनके जनपदों में जाने के लिए रवानगी स्थल का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों से लाक ड़ाउन का पालन करते हुए सभी प्रवासी मजदूरों को लंच करा कर उसके बाद बसों में बैठाकर उनके जनपदों के लिए रवाना करने का निर्देश दिया। इसके बाद मोहनसराय बाईपास स्थित हाईवे के किनारे प्रवासी मजदूरों के लिए लगाए गए राहत शिविर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी से प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन पानी के व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया। राहत शिविर के दौरान मोहनसराय हाईवे पर रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी के देखरेख में हाईवे पर ट्रकों व बसों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन लंच पैकेट ,बिस्कुट, पानी सहित राशन सामग्री बांटा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal