*एनडीआरएफ ने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी कैंपस को किया सेनेटायज़*

वाराणसी।कोरोना महामारी के चलते विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर विशेष ट्रेनों व सड़क मार्ग से घर वापसी कर रहे है श्री कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी, वाराणसी के मार्ग निर्देशन पर जिला प्रशासन के साथ मिलकर एन.डी.आर.एफ़. की टीमें विशेष ट्रेनों से आये मजदूरों को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर और पैदल रास्ते आने वाले श्रमिकों को राजातालाब में कोरोना सम्बन्धी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक कर रहीं है और साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क व अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में समझाते हुए जिला प्रशासन का सहयोग कर रही है | जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए इन टीमों ने सभी मजदूरों को कतारबद्ध करते हुए व सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ा करते हुए पूरी व्यवस्था को बनाये रखा | प्रशासन के साथ तैनात एन.डी.आर.एफ़. की टीमें इन सभी प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से उतारकर व सड़क मार्ग से आने वाले श्रमिकों को उनके घरों तक भेजने में मदद कर रही है|
इसके अतिरिक्त एन.डी.आर.ऍफ़ टीम ने वाराणसी स्थित बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी कैंपस, गडवा घाट आश्रम व आसपास के पूरे क्षेत्र को सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर सेनिटायजेशन का भी कार्य किया I एन.डी.आर.एफ़ की टीमें जिला प्रशासन के साथ मिलकर वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जागरूकता व सेनिटायज़ेशन का कार्य कर रही है |

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal