ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)विंढमगंज सोनभद्र
बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सुरक्षित लाक डाउन का पालन करते हुए आगामी रमज़ान माह के मद्देनज़र जुम्मे की नमाज व ईद का पर्व शासन द्वारा आवश्यक निर्देश का पालन के साथ-साथ सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में आये धार्मिक धर्मगुरुओं से भी शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ पर्व मनाने की अपील की।और गाँव से अपना व अपने परिवार का भरणपोषण के लिए गये मजदूर अगर अपना घर वापस बाहर से आए हुए गांव में बेवजह घुमते दिखाई देते है तो तुरंत थाने या ग्राम प्रधान को सूचना दे ताकि उन्हें सोशल डिस्टेंस के तहत रहने को कहा व बताया जायेगा मौके से मौजूद सभी ग्राम प्रधानो को रमजान त्यवहार को लेकर भी शान्तिपूर्वक अपने घर में मनाने की क्षेत्र की जनता व समुदाय के अगुवा से बात करें व समस्या पर निगरानी रखें बैठक में शाहरुख ,अनिष अहमद, नेहाल, दानिश, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केशरी, अपना दल एस नगर अध्यक्ष उदय जायशवाल व क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal