प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हनुमानगंज. सरायइनायत थाना क्षेत्र के गंगा किनारे के इलाके में हो रहे अवैध बालू खनन की शिकायत दुबावल गाँव के एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से की.
पूरा देश जहाँ कोरोना वाइरस की चपेट में परेशान है वही सरायइनायत थाना क्षेत्र के कुछ बालू माफिया जेसीबी से अवैध बालू निकासी कराने में मशगूल है. इलाकाई पुलिस की मिली भगत से इन बालू माफियाओं की चांदी कट रही है.

उक्त अवैध बालू निकासी की शिकायत दुबावल गाँव के नन्दलाल दूबे ने जिलाधिकारी प्रयागराज से की. आरोप है कि दबंग रात भर जेसीबी लेकर बालू निकासी करते हैं जिसमें पुलिस भी मोटी रकम लेकर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर देती है.

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal