पुरानी रंजिश जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चटकी लाठियां,कई घायल।
प्रयागराज लवकुश शर्मा
प्रयागराज की हंडिया कोतवाली के अंतर्गत आने वाले तारागांव गांव में पुरानी रंजिश जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।
तारागांव निवासी शिव शंकर का आरोप है कि जब वह अपने निजी विद्यालय के तरफ रास्ते से जा रहे थे तभी दयाराम यादव और उनकी पत्नी ने शिव शंकर को गालियां देना शुरू कर दिया। जब शिव शंकर ने इसका विरोध किया तो दयाराम,उनकी पत्नी और उनका लड़का राहुल बोले कि मारो साले को जो होगा देख लेंगे इतने पर दयाराम का पूरा परिवार आशीष,अनिल राहुल,बेटी रीना यादव ने लाठी डंडा कुल्हाड़ी लेकर शिव शंकर के ऊपर हमला बोल दिए। शिव शंकर के ऊपर हुए हमले को देखकर शिव शंकर के भाई रणधीर,जगधीर बचाने के लिए गए तो आरोपियों ने इनके ऊपर भी हमला कर दिया तभी संगम हॉस्पिटल में कार्यरत शारदा प्रसाद यादव अपने ड्यूटी के लिए उधर से गुजर रहे थे कि बीच बचाव के चक्कर में उनको भी गंभीर चोटे आई दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें दर्जनों लोग घायल हैं जिसमें से रणधीर और शिवशंकर गंभीर से घायल हैं इनकी हालत नाजुक देखते हुए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।