विंढमगंज थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बाहर से आए मजदूरों को सुरक्षित रहने, शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र ।आज प्रातः धरतीडोलवा गांव के पंचायत भवन पर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे वहां पहले से मौजूद कई राज्यों से आए हुए मजदूर धरती डोलवा के प्रधान प्रतिनिधि के समक्ष उपस्थित हुए बता दे की आज एक हफ्ता से क्षेत्र में अलग-अलग राज्यों से अपने अपने गांव में प्रति दिन मजदूर जो बाहर कमाने गए थे वह पहुंच रहे हैं और खुले बाजारों में भ्रमण भी करने की बात सामने आती है इसका संज्ञान आते हैं थाना प्रभारी विंढमगंज में सभी गांव का भ्रमण करते हुए सबसे पहले सलैयाडीह इसके बाद धरतीडोलवा बूटबेढवा मुडिसेमर इत्यादि गांव होते हुए थाना क्षेत्र के तमाम गांव का भ्रमण कर रहे हैं और सभी मजदूरों को कड़ी चेतावनी दे रहे हैं कि आप जहां पर रुके हो आप वहीं पर होम कोरेनटाइन रहो यह मान कर चलो कि आप बाहर में कमाने गए हो आप 15 दिन तक वहीं एकांतवास की स्थिति में रहो घर में जाने की जल्दी बाजी न करो, आप सुरक्षित रहेंगे तो आपके बाल बच्चे सुरक्षित रहेंगे, आपके गांव सुरक्षित रहेगा तो देश भी सुरक्षित रहेगा इस बात को उन्होंने विस्तार से समझाते हुए सभी प्रधानों को भी कड़ी चेतावनी दिया कि आप लोग जो भी बाहर से आ रहे हैं उनसे सतर्क रहें ।और तत्काल संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराएं साथ ही साथ उन्होंने आशा और निगरानी टीम को भी सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी। इस मौके पर उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि धरतीडोलवा सुरेन्द्र पासवान ,बुटबेढवा प्रधान पवन रजक, युवक मंगल दल के ब्लॉक प्रभारी अजय गुप्ता तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे

Translate »