
चोपन। कोविड 19-महामारी के समय मे आगे बढ़ चढ़ कर कर रहे सम्भव सेवा लगातर क्षेत्र में लोगों को राशन वितरण,स्व निर्मित मास्क वितरण किया जा रहा है।जनपद सोनभद्र के चोपन में शाम को 7 बजे श्याम लॉज निःशुल्क प्याऊ केंद्र चोपन पर भीलवाड़ा राजस्थान से गढ़वा झारखंड के लिए जा रहे करीब 40 श्रमिकों को अल्पाहार गुड़ पानी पिलाया गया साथ ही उन सभी श्रमिकों को स्वनिर्मित मास्क का भी वितरण किया गया।मौके पर उपस्थित चोपन के भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल,युवा भाजपा नेता व समाजसेवी अमित अग्रवाल,
प्रदीप अग्रवाल,रामकुमार मोदनवाल, प्रिंस सिंह बमबम चौरसिया सहयोग में लगे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal