
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
15 से 20 हजार रुपए लगाकर हर वर्ष जमीन का कराया जाता है समतलीकरण।
बभनी। थाना क्षेत्र के लैरा नदी में खननकर्ता बालू का अवैध खनन करने में लगे रहते हैं ग्राम पंचायत नधीरा निवासी रामलखन पांडेय ने थानाध्यक्ष को प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि राजेंद्र गुप्ता पुत्र रुपनाथ गुप्ता के द्वारा चोरी-छिपे बालू का खनन कराया जाता है जिससे हम बहुत परेशान हो जाते हैं। हमें जिस बात का पता भी नहीं चल पाता है जमीन जब गड्ढों में तब्दील हो जाती है तो 15 से 20 हजार रुपए लगाकर हर वर्ष जमीन का समतलीकरण कराता हूं।जमीन मालिक इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal