सोनभद्र।आज प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैराही कला में खंड शिक्षा अधिकारी चतरा दिलीप कुमार की उपस्थिति में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार एवं सहायक अध्यापिका इंदु कुमारी द्वारा स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों को मास्क,कॉपी और पेन का वितरण किया गया।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए किए गए उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चों को कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रहना चाहिए।
साथ ही साबुन से हाथ धोना चाहिए और बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करना चाहिए ।
साथ ही ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों को घर पर ही पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और अभिभावकों को भी बच्चों का विशेष ध्यान देने के लिए निवेदन किया।