लीलासी/पंकज सिंह/प्रदीप कुमार@sncurjanchal

म्योरपुर थाना के जामपनी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगपत यादव बुधवार को म्योरपुर से अपने बाइक से घर की ओर आ रहे थे कि लौबन्द गांव के समीप सामने से अचानक भैस से टकरा गए ,जिससे वे पूरी तरह जख्मी हो गए,तत्पश्चात उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर लाया गया वहाँ सी एच सी अधीक्षक डॉ फ़िरोज ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल को रिफर कर दिया,हालत बिगड़ती ही जा रही थी की डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर को भेज दिया अभी उनकी हालत में सुधार ह डॉ फिरोज ने बताया की पीड़ित के सर में चोट आयी है।,उपर्युक्त जानकारी अशोक कुमार निवासी जामपनी ने बताया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal