आॅनलाइन प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी 57 ओडीओपी उत्पादों का प्रदर्शन होगा-नवनीत सहगल

लखनऊ। आज यहां कैसरबाग स्थित निर्यात प्रोत्साहन भवन में प्रमुख सचिव सूक्ष्म/लघु एवं मध्यम उद्यम डा० नवनीत सहगल ने प्रदर्शनी के आयोजन हेतु हैण्डी क्राफ्ट एक्सपोर्ट काउंसिल के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ता कर रहे थे। और उन्होंने वार्ता के दौरान कहा कि एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आगामी 30 जून से आॅनलाइन प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। राज्य के ओडीओपी प्रकोष्ठ और हैण्डी क्राफ्ट एक्सपोर्ट काउंसिल एक साथ मिलकर करें। उन्होंने कहा कि आॅनलाइन प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी 57 ओडीओपी उत्पादों का प्रदर्शन होगा। इस एक्जीविशन के माध्यम से राज्य के पारम्परिक कारीगरी को पूरे विश्व में देखा जा सकेगा। राज्य सरकार की इस पहल से जहां एक ओर ओडीओपी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी ओर रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे. प्रमुख सचिव कहा कि इस प्रकार का एक्जीविशन देश में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इससे कोरोना से प्रभावित कुटीर उद्योआयोजन करेंगे। उत्तर प्रदेश इस प्रकार का आयोजन कराने वाला देश का पहला राज्य होगा। उन्होंने प्रदर्शनी के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए एवं पारंपरिक कारीगरों के उत्पादों के एक्सपोर्ट को बढ़ाने हेतु आर्डर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश से पिछले वर्ष 28 प्रतिशत निर्यात बढ़ा है। इस वर्ष 10 प्रतिशत और अधिक निर्यात बढ़ाने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर विशेष सचिव एमएसएमई अमित सिंह. उपायुक्त उद्योग सुनील कुमार एवं पवन अग्रवाल मौजूद रहें।

Translate »