गुरमा,सोनभद्र।कोविड19 लाॅकडाउन के दौरान लोग अपने घरों मे अघोषित बिजली कटौती का सामना करने के लिये मजबूर है।छपका उपकेद्र से संचालित गुरमा फीडर से जुडे मारकुंडी,सलखन,पटवध पटवध रजधन केवटा पईका समेत दो दर्जन के गावों के लोग परेशान है नक्सल व दूरह पहाडी अंचलो प्रभावित कनछ,कन्हौरा,बेलछ,रुदौली, अदि जगहो के उपभोक्ताओं ने बताया कि गर्म मौसम व कोरोना संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन मे घरों मे रहना मुश्किल हो गया है बिजली कब कट जाय यह कहना मुश्किल है बिजली कब आती है कब जाती है इसका कोई समय निर्धारित नही है।रात भर बिजली की आंख मिचौली का खेल शुरू रहता है। वही ग्रामीणों उपभोक्ताओं का कहना है कि गुरमा फीडर मे अत्याधिक लोड होने से आए दिन बिजली उपकरणों मे फाल्ट होने से बिजली ब्रेक डाउन हो जाती है जिससे आम ग्रामीण परेशान होने के लिये मजबूर है।लोगो ने विधुत विभाग के अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराया है।।