उपभोक्ताओं को नजरअंदाज कर गेम में मशगूल है विद्युत कर्मी
अधिकरियों की उदासीनता का यह है परिणाम
कोटवा पावर हाउस बना लापरवाह कर्मचारियों का अड्डा।
प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हनुमानगंज. रविवार की शाम आये आंधी और तूफान से चौपट विद्युत व्यवस्था से परेशान उपभोक्ताओं के लिए सुचारू रुप से विद्युत व्यवस्था देने के बजाय पावर हाउस पर तैनात कर्मचारी आराम से मोबाइल में व्यस्त है भले ही उपभोक्ताओं बिजली कट जाने से बूंद बूंद पानी के लिए तवाह हो.
कोटवा स्थित पावर हाउस से जुड़े गाँव कोटवा, जमुनीपुर, बेलवार. दुबावल, ककरा उपरहार, दलापुर, सोतापुर, मलखानपुर, लीलापुर कलां, लीलापुर खुर्द सहित दर्जनों गाँव में विद्युत आपूर्ति की जाती है. रविवार शाम को आयी तेज आंधी से विद्युत व्यवस्था चौपट हो गयी जिससे मोबाइल सेवा बंद हो गयी साथ ही पानी आपूर्ति भी बाधित हो गयी. पानी आपूर्ति न होने से काफी संख्या में लोगों ने स्नान तक नहीं किया है. क्षेत्र के कुछ उपभोक्ता लगभग दस बजे पावर हाउस पहुंचे तो वहाँ तैनात कर्मचारी आराम से मेज पर लेट कर मोबाइल चलाने में मशगूल था. जब लोगों ने लाइट के आने के बारे में जानकारी चाही तो उसने बगैर मोबाइल से निगाह हटाये बताया कि बारह बजे के बाद जब जेई साहब आयेगें तभी कुछ बता पायेंगे. हमे लाइट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जहाँ एक तरफ उपभोक्ता परेशान है वही दूसरी तरफ विद्युत विभाग कर्मियों की यह तानाशाही से विद्युत उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. इस उमस भरी गर्मी में रात भर बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं की नींद हराम कर दी वही दूसरी तरफ विभागीय कर्मियों की लापरवाही से जीना दूभर हो गया है.