इंडियन बैंक चपकी के बगल में ग्राम प्रधान ने किया नि:शुल्क प्याऊ की शुरुआत।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।- विकास खंड के ग्राम पंचायत चक-चपकी ग्राम प्रधान मु.परवेज के द्वारा इंडियन बैंक के बगल में चक चपकी चौराहे पर निःशुल्क प्याऊ का सफल संचालन कराया। जिसमे वरिष्ठ सहयोगी के रूप में मिंटू खान, व कार्यरत सफ़ाई कर्मी अमरेश कुमार के द्वारा सुचारू रूप से प्याऊ का संचालन कराया जा रहा है।
प्याऊ का उद्घाटन भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने किया।जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि इस चौराहे पर इंडियन बैंक की शाखा होने के कारण बराबर भींड़ लगी रहती हैं। जिससे बैंक पर आए लोगों व राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ खोला गया है जिससे जो सराहनीय कार्य है। कार्य की शुरुआत करने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे व युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय के द्वारा ग्राम प्रधान को अंगवस्त्र देते हुए प्याऊ की शुरुआत की गई।इस दौरान भाजपा महामंत्री लालकेश कुशवाहा, भुनेश्वर प्रसाद, अनिल कुमार,सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे बंशी प्रसाद केशरी, मिन्टू खान, प्याऊ संचालक चकचपकी के सफाई कर्मी अमरेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Translate »