जुंआ की सूचना देने वालों की चलान।
प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हनुमानगंज. सरायइनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गाँव के बाग में हो रही जुंआ की सूचना देने वालों की पुलिस ने शांति भंग के आरोप में चलान कर दिया.
सरायइनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गाँव की बाग में इन दिनों जुंआ का अड्डा संचालित हो रहा था गाँव के कुछ लोगों ने इसकी सूचना शनिवार की शाम को पुलिस को जरिये फोन सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंचने पर जुंआ खेलने वाले फरार हो गये मौके पर सूचना देने वाले सीना ताने इस इसलिए खड़े रहे कि पुलिस की वाहवाही मिलेगी. पुलिस ने सूचना देने वालों को ही अपने साथ चलने की हिदायत दी. दोनों सूचना देने वालों की पुलिस ने शांति भंग में चलान कर दिया. दूसरी तरफ पुलिस वालों का कहना है कि दोनों ने आपस मे विवाद किया था.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal