खाद्यान्न न देने पर कोटेदार के भाई को पीटा
पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर।
प्रयागराज से लवकुश शर्मा
हनुमानगंज. कोटेदार द्वारा ग्राम प्रधान पति को मुफ्त में खाद्यान्न न देने पर प्रधान ने कोटेदार के भाई की जमकर धुनाई कर दी. मामले में भुक्तभोगी ने तहरीर दी किन्तु प्रधान की दबंगई से पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया.
विकास खण्ड बहादुरपुर के पहाड़पुर गाँव का राजीव कुमार गाँव का कोटेदार है. शनिवार की शाम लगभग पांच बजे कोटेदार का भाई संजय दवा लेने बाजार जा रहा था पहले से घात लगाए प्रधान पति बाबूलाल उर्फ सतीश संजय की धुनाई कर दी. तथा धमकी दी अगर खाद्यान्न नहीं मिला तो किसी को नहीं बक्सूंगा. मामले में भुक्तभोगी ने उतरांव थाने में प्रधान पति के खिलाफ तहरीर दी किन्तु पुलिस ने प्रधान पति की दबंगई से मुकदमा नहीं दर्ज किया. कोटेदार का आरोप है कि प्रधान पति प्रति माह दो कुन्तल खाद्यान्न मुफ्त मागता है न देने पर वितरण रजिस्टर पर सत्यापन भी बंद कर दिया था जिस पर कोटेदार ने कानूनगो से सत्यापन कराने का निर्देश सक्षम अधिकारियों से प्राप्त कर लिया था जिससे प्रधान पति और तमतमा गया था. शनिवार को पुनः प्रधान पति ने खाद्यान्न मगवाया था न देने पर उसने उसके भाई की पिटाई कर दी. कोटेदार ने मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी फूलपुर को भी दे दी है साथ ही यह चेतावनी भी कोटेदार संघ ने दी कि यदि प्रधान पति के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा नहीं दर्ज किया गया तो आगामी 15 मई से नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण कोटेदार बहादुरपुर में नहीं करेंगे.