
सोनभद्र शक्तिनगर।सोनभद्र जनपद के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा के आदेश के अनुपालन में, प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर अंजनी राय के कुशल निर्देशन में मैं उ0नि0 हरिनरायण यादव मय हमराह का0 रोहित सिहं का0 अमर कटियार मय प्राईवेट वाहन व चालक के लाक डाऊन के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों की क्रय विक्रय की गतिविधियों की रोकथाम हेतु शान्ति व्यवस्था डियूटी में मामूर होकर बस स्टैण्ड पर मौजूद था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति होण्डा एजेन्सी के सामने चिल्काटाड़ में गाजा लिये खड़ा है जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की बताई सूचना के अनुसार पहुँचकर अभियुक्त सूर्य प्रकाश गुप्ता पुत्र शम्भू नाथ गुप्ता निवासी अम्बेडकर नगर थाना श0नगर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किग्रा0 350 ग्राम नाजायज गाजा बरामद कर बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 45/20 धा0 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कराकर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
विवरण बरामदगी –
अभियुक्त के कब्जे से 2 किग्रा0 350 ग्राम नाजायज गाजा बरामद
अभियुक्त का नाम
नाम अभियुक्त – सूर्य प्रकाश गुप्ता पुत्र शम्भू नाथ गुप्ता नि0 अम्बेडकर नगर थाना श0नगर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण – उ0नि0 श्री हरिनरायण यादव, का0 रोहित सिहं का0 अमर कटियार
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal