सोनभद्र में कोरोना ने दी दस्तक

सोनभद्र। नया सवेरा की वाल से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात से दो दिन पूर्व ट्रेन से आए श्रमिकों में से एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। बहराइच निवासी इस युवक के साथ उसका एक भाई भी ट्रेन से आया था। वहां से आए लोगों में से चार लोगों को तेज बुखार के नाते संदिग्ध पाया गया था। उसमें से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। गुजरात से लोगों के आने पर डीएम एस. राजलिंगम व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मौके का निरीक्षण किया था। फिर चार लोगों को संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल में क्वारन्टीन कराने का निर्देश दिया था। चारो संदिग्ध फिलहाल जिला अस्पताल में ही थे। अब एक कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal