
सोनभद्र।सोनभद्र पुलिस ने पत्नी की हत्या कर शव छिपाने के आरोपी पति को किया गिरफ्तार।बताते चले कि घोरावल के बरकन्हरा में पत्नी की पति के द्वारा हत्या कर शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया था।मृतका चंद्रावती के पिता रामबली ने तहरीर देकर मुकदमा लिखाया कि उसकी पुत्री की हत्या की गयी।जिसके बाद आरोपी पति के खिलाफआइपीसी की धारा 302,201 में मुकदमा दर्ज किया था।मुखबीर कि सूचना पर आरोपी पति लालता पुत्र पुरुषोत्तम पुरुषोत्तम को ट्रैक्टर के साथ सगरा हलिया मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया के मेरी शादी 10 वर्ष पूर्व चंद्रावती से हुई थी,5 वर्ष पूर्व मैंने मंजू से भी दूसरी शादी कर ली थी। इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होते रहता था।बात बढ़ जाने पर 6 मई को मैंने चंद्रावती की गला दबाकर हत्या कर दी।शव को भूसा वाले घर में छुपा दिया।दूसरे दिन ट्रैक्टर से शव को परसोना के जंगल में फेंक दिया।आपको बताते चले के महिला के शव को पुलिस ने पहले ही जंगल से बरामद कर लिया था।आरोपी को घोरावल थाना प्रभारी बृजेश सिंह,अपराध निरीक्षक रमाकांत यादव,एस आई बजरंगबली चौबे,कांस्टेबल वेद प्रकाश यादव,कांस्टेबल मोहित कुशवाहा,महिला कांस्टेबल शकुंतला सरोज ने गिरफ्तार किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal