जिला प्रशासन के प्रयास से लातेहार पहुंचे 154 श्रमिक

झारखंड/लातेहार

*दूसरे राज्यों से श्रमिक जमशेदपुर, सराईकेला, देवघर तथा बरकाकाना पहुंचे थे जहाँ से उन्हें बस के द्वारा चंदवा लाया गया*

*डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह की अगुवाई में श्रमिकों की आगवानी की गयी*

*सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी*

*सभी को भेजा गया क्वाॅरनटाइन सेंटर*

लातेहार:-लाॅकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे लातेहार जिला के 154 श्रमिक, राज्य सरकार के प्रयास से जमशेदपुर, सराईकेला, देवघर तथा बरकाकाना पहुंचे, जहां से उन्हें जिला प्रशासन लातेहार के द्वारा बस से चंदवा लाया गया।डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह की अगुवाई में चंदवा प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये रिसीविंग सेंटर में सभी श्रमिको का स्वागत किया गया l डीआरडीए निदेशक ने बताया कि श्रमिकों को लाने के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर बस भेजा गया था l वापस लौटे सभी 154 श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के पश्चात उनका नाम, पता, मोबाइल नम्बर तथा अन्य विवरणी रजिस्टर में दर्ज किया गया।श्रमिकों को मास्क, भोजन, बोतलबंद पानी दिया गया lसभी श्रमिकों को सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है l श्रमिकों के मेडिकल जाँच के लिए उनका सैंपल लिया जाएगा l
वापस लौटे श्रमिकों से डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन हर कदम पर आपका साथ देगा l जिला में रोजगार की कमी नहीं है l गाँवों में मनरेगा की योजनाएँ संचालित कर लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है l

Translate »