नगर पंचायत पिपरी के धन का किया जा रहा है दुरुपयोग…….

नगर पंचायत पिपरी द्वारा विगत डेढ़ वर्ष पूर्व हनुमान मंदिर से होते लंका कॉलोनी, न्यू मार्केट पिपरी चौराहा तक की सड़क जो जगह जगह-जगह गड्ढा युक्त हो गई थी को गड्ढा मुक्त कराने का भारी भरकम टेंडर निकाल कर कराया गया जो डेढ़ वर्ष भी नहीं चल पाया और लगभग 12 लाख से हुआ कार्य पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया जिसको देख प्रतीत होता है कि नगर पंचायत पिपरी में किस स्तर का भ्रष्टाचार हो रहा है वहीं अब पुनः गड्ढा हुई सड़कों को मिट्टी द्वारा पाटकर गड्ढे को ढका जा रहा है जो बारिश हो जाने के कारण उसी गड्ढे में लोग आय दिन गिर रहे हैं जिससे जनता में आक्रोश व्याप्त है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal