बैक मे केवाईसी न होने से बीस हजार लोगो के खाते पर लगी रोक।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।इण्डियन बैक चपकी मे संचालित बीस हजार खाता धारको के खातो से धन निकालने पर रोक लग गयी।जिस कारण लोग परेशान है और बैकों के चक्कर लगा रहे है।

चपकी स्थित इण्डियन बैक मे करीब बीस हजार खाता धारको के खातों से आहरण पर रोक लग गयी।जिस कारण लोग परेशान है।बता दे कि बभनी ,बीजपुर क्षेत्र मे तैनात शिक्षको के खाते इसी बैक मे है जिस कारण ,शिक्षक ,शिक्षामित्र ,सफाई कर्मी, पेशन धारको के खाते मे वेतन व मानदेय का भुगतान होता आ रहा है।लेकिन इलाहाबाद बैक चपकी का नाम स्थानांतरित होकर इण्डिन बैक चपकी होने के बाद करीब बीस हजार खाता धारकों के खातो से धन के आहरण पर रोक लगा दी गयी है।जिस कारण उपभोक्ता परेशान है।अधिकाश शिक्षक कर्मचारी बाहर है इस दशा मे उनके खातो का केवाईसी होना सम्भव नही है ।एटीएम, चेक बुक सहित अन्य तरीकों से होने वालो भुगतान से उपभोक्ताओं की समस्या बढ गयी है।मामले को लेकर शाखा प्रबन्धन रंजन कुमार ने बताया कि बन्द खातो मे केवाईसी होने के बाद ही भुगतान सम्भव हो पाएगा।

शिक्षा मित्र को बैक से भगाने का आरोप

बभनी। शिक्षा मित्र प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद ने बैक के कर्मियों पर दुर्वय्वहार का आरोप लगाया है उन्होने बताया बन्द खाता मे के वाई सी के लिए जब बैकगया तो कर्मियों द्वारा भगा दिया गया और कहा गया की लाकडाउन के बाद ही आए।प्रार्थी को पैसे की आवश्यकता है बावजूद उपभोक्ताओं के साथ दुरव्यवहार से क्षुब्ध है उन्होने बैक की शिकायत जिलाधिकारी व बैक की बडी शाखा से करने को कहा है।

Translate »