
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
चार बजे के बाद हुआ भुगतान
बभनी।विकास खण्ड बभनी के चपकी इण्डियन बैक पर शुक्रवार को सुबह से ही सैकड़ो लोग पैसा लेने पहुचे लेकिन पैसा न होने के कारण लोग साम चार बजे के बाद भी बैठे रहे।करीब पाच बजे कैस आने टर भुगतान हुआ।
इण्डियन बैक चपकी में शुक्रवार को सैकड़ो लोग पैसे के इन्तजार करते बैठे रहे।ग्रामीण गणपत,प्रदीप,मुनेश्वर, राम अधार,मनधारी,देवकली,राजकुमारी, फूलमती,ने बताया कि सुबह से ही पैसे के लिए बैठे है।शाखा प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि कैस की कमी है जिस कारण लेन देन सम्भव नही हो पा रहा है।ग्रामीण दिन भर परेशान रहे।चार बजे के बाद भी ग्रामीणों पैसे के लिए घण्टो बैठे रहे।लेकिन पैसा नही मिला।ग्रामीण बभनी,चपकी ,बैना,मचबन्धवा, डुमरहर,महुआदोहर के ग्रामीणों की माने तो शनिवार व रविवार दो दिन बैक बन्द है।जिस कारण लोगो को समस्या झेलनी पड़ेगी।पाच बजे बैक मे कैस आया तब जाकर लोगो को भुगतान हुआ।
कैस न होने के कारण लेन देन नही हो पा रहा था।कैस लेकर वापस आने मे विलम्ब हो गया।वावजूद जरूरत मन्दो को भुगतान किया गया।
रंजन कुमार, शाखा प्रबन्धक।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal