सोनभद्र।
800 रुपये का टिकट देकर गुजरात के मेहसाना से सोनभद्र पहुची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
800 रुपये लिया गया रेलवे द्वारा प्रत्येक श्रमिक से
लॉकडाउन में गुजरात के मेहसाना में फंसे उत्तर प्रदेश के 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को सोनभद्र पहुंची
इस ट्रेन में सोनभद्र जिले के 151 श्रमिक भी हैं
सूबे के 68 जिलों के 1200 मजदूरों को लेकर आने वाली ट्रेन मंगलवार को ही गुजरात से रवाना हो चुकी है
प्रदेश के विभिन्न जनपदों के श्रमिकों को लेकर सोनभद्र पहुँची
जिले में मजदूरों को लेकर आने वाली यह पहली ट्रेन है
डीएम एस राजलिंगम और एसपी आशीष श्रीवास्तव समेत कई अफसरों ने रेलवे स्टेशन पर रहे मौजूद
सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस मौजूद
साई नर्सिंग कालेज में सभी श्रमिको को रखा गया
ट्रेन से आने वाले सभी श्रमिकों का किया गया थर्मल स्क्रीनिंग
थर्मल स्क्रीनिग के बाद बसों से ट्रांजिट सेंटर साई नर्सिंग कालेज भेजा जाएगा
ट्रेन में इन जिलों के है कुल 1200 श्रमिक पुरुष , महिला व बच्चे है शामिल
40 बसों से सभी को भेजा गया ट्रांजिट सेंटर
1 बस में 30 श्रमिको को बैठा कर भेजा गया
ट्रेन से आने वालों में इन जिलो के है श्रमिक – अलीगढ़ – 77 , कासगंज – 1, बदांयू – 4 , मथुरा – 27 , आगरा – 12 , बुलन्दशहर – 62 , हाथरस – 8 , औरैया – 26 , झांसी – 29 , महोबा – 2 , हमीरपुर – 6 , जालौन – 18 , कानपुर – 18 , कानपुर देहात – 1 , ललितपुर – 38 , कन्नौज – 24 , हरदोई – 5 , इटावा – 10 , फिरोजाबाद – 24 , मैनपुरी – 7 , फर्रुखाबाद – 9 , फतेहपुर – 1 , रामपुर – 1 , सम्भल – 9 , मुरादाबाद – 1, मेरठ – 6 , हापुड़ – 1 , गाजियाबाद – 2 , गौतमबुद्ध नगर – 1 , मुजफ्फरनगर – 7 , शाहजहांपुर – 1 , सीतापुर – 12 , लखीमपुर खीरी -1 , लखनऊ – 1 , पीलीभीत – 2 , अमरोहा – 11 , बिजनौर – 8 , बरेली – 11 , बागपत – 2 , जनौपुर – 81 , सुल्तानपुर – 11 , उन्नाव – 8 , वाराणसी – 41 , देवरिया – 46 , मऊ – 6 , चन्दौली – 17 , गाजीपुर – 13 , अम्बेडकर नगर – 3 , अमेठी – 12 , आजमगढ़ – 12 , बहराइच – 9 , बलरामपुर – 7 , गोण्डा – 23 , महराजगंज – 9 ,कुशीनगर – 31 , गोरखपुर – 20, सिद्धार्थ नगर – 7 , सन्त कबीर नगर – 18 , बस्ती – 4 , बलिया – 27 , चित्रकूट – 61 , बाँदा – 21 , मिर्जापुर – 23 , सन्त रविदास नगर (भदोही) – 12 , प्रतापगढ़ – 2 , रायबरेली – 6 , प्रयागराज – 23 व सोनभद्र – 151 श्रमिकों को लेकर आ रही ट्रेन