मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमितों की संख्या तीन हजार पार हुई

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3252 हो गई है वही प्रदेश में अब तक 193 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है

बताते चले कि प्रदेश में लगातार कोरेना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है और रोजाना नये मामले सामने आते जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 114 नए मामले सामने आये हैं, जिसके बाद अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3252 हो गई है। प्रदेश में अब तक 193 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।वहींं कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक इंदौर में 83 और भोपाल में 22 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग अनुसार 1828 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से 1589 की हालत स्थित है जबकि 239 मरीज गंभीर हैं। प्रदेश में अब तक 1231 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है

इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या भी अब कंट्रोल में होती दिखाई देने लगी है। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1699 हो गई है. जिनमें से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 595 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक 652 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इनमें से 22 की मौत हो गई है. जबकि 318 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. इसके अलावा विदिशा में 13 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें सभी 13 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं

इसके अलावा उज्जैन में 201 मरीजों में से 42 की मौत हो गई तो वहीं 50 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जबलपुर में 116 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 15 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 4 की मौत हो चुकी है. ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12 है जिसमें से 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं

Translate »