बाजार का मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील है तो हल्की बारिश में नाली का गंदा पानी व्यापारियों के दुकानो व घरो में जाने लगता हैं
फोटो जर्जर सड़क से उड़ती धूल लोगों के स्वास्थ्य के लिए बन रही घातक
*विजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट✍
*सकलडीहा चन्दौली*। कोविट 19 कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश और प्रदेश में हर जगह को सेनिटाइज किया जा रहा है।तो वही प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के गृह नगर में विगत वर्ष से र्जजर सड़क से उड़ती धूल व ओभर फ्लो नाली का दूषित पानी के त्रासदी को झेलने के लिए आम जनता विवश हैं।विदित है कि बीते साल वर्षा में मन्दिर,शिक्षणसंस्थान,क्षेत्राअधिकारी कार्यालय सहित बाजार का मुख्य मार्ग बरसात का पानी निकासी नही होने से महीनो जल मग्न रहा जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त था।यहाँ तक कि बरसात का पानी व्यापारीयों के दुकानो मे जाने से लाखो का सामान बर्वाद होकर नष्ट हो गया। अब हलकी बरसात से दुकानो के सामने नाली का दुषित पानी जमा हो रहा है तो व्यापारीयों में भयाक्रांत की स्थिती उत्पन्न होने लगा है।गंन्दे पानी से मलेरीया तथा कई तरह के संक्रमण फैलने का खतरा भी मडरा रहा है।वही सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है आये दिन यात्रियों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है मोटर गाड़ियों के आवागमन से प्रदूषित धूल हवा में उड़ रहा है जिससे यहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।गौरतलब है कि विगत माह नाली व सड़क निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों के दुकानों के सामने बने चबुतरा,सीढ़ी,करकट उखाड़ दिया गया। जिससे अब उनके दुकानों में बरसात का पानी बड़े आसानी से प्रवेश करेगा।अब कुछ ही माह में बरसात होने वाली हैं तो व्यापारियों के जेहन में पिछली बार हुये नुकसान के भयावह दृश्य से दहशत में दिखाई पड़ रहे है।क्या जिम्मेदार इस समस्या से अनजान है।गौर करने वाली बात यह है कि समय रहते जल निकासी का समुचित इंतजाम एवं सड़क निर्माण नहीं कराया गया तो बाजार के व्यापारियों को लॉकडाउन के बाद दोहरे आर्थिक संकट का बोझ झेलना पड़ेगा।वही इस बाबत उप जिला अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों एवं पीडब्ल्यूडी से बात कर समस्या का समाधान किया जायेगा।
फोटो पिछले दिनों हल्की बरसात से नाली का पानी हुआ ओभर फ्लो